जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन सहयोग संस्थान ने गरीबों संग मनाई दिवाली, गरीबों में बांटे कैंडल व मिठाई

जन सहयोग संस्थान की तरफ से गरीबों में मोमबत्ती और मिठाइयां बांटकर गरीबों संग दिवाली मनायी गयी। 
 

जन सहयोग संस्थान की तरफ से गरीबों में मोमबत्ती और मिठाइयां बांटकर गरीबों संग दिवाली मनायी।

गरीब बस्ती के लोगों को त्यौहार के मौके पर छोटी-छोटी जरूरत की चीजें देकर उनकी खुशियों को बढ़ाने का काम किया गया।

चंदौली जिले में आज दिवाली के उपलक्ष्य में जन सहयोग संस्थान की तरफ से गरीबों में मोमबत्ती और मिठाइयां बांटकर गरीबों संग दिवाली मनायी गयी। इस मौके पर संस्था के लोगों ने कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। ऐसे में गरीब बस्ती के लोगों को त्यौहार के मौके पर छोटी-छोटी जरूरत की चीजें देकर उनकी खुशियों को बढ़ाने का काम किया गया।
 

Jan Sahyog Sansthan
गरीब बस्ती के लोगों को कैंडल व मिठाई देती सचिव प्रियंका

बताते चलें कि जन सहयोग संस्था के द्वारा आज ग्राम भदलपुरा व चन्दौली नगर स्थित पटरी साइड रहने वाले बस्ती व नगर स्थित डाक बंगला रोड पर रहने वाले बस्तियों में दीपावली के उपलक्ष्य में लोगों से खुशियां बांटने की पहल की गयी।

इस दौरान वहां के लोगों को मिष्ठान व कैंडल बाँटकर उनकी दिवाली को अच्छी करने की पहल की गयी। 

Jan Sahyog Sansthan
गरीब बस्ती के लोगों को कैंडल व मिठाई देती सचिव प्रियंका


इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, सचिव प्रियंका, सदस्य प्रेम कुमार मौर्य, शमशाद अंसारी, प्रियांशु कुमार, आशीर्वाद कुमार व अंकित सिंह उपस्थित होकर अपना योगदान दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*