नवयुवक जन सेवा समिति कर रही है जनता का सहयोग व जरूरतमंदों की मदद

कड़ाके की ठंड को देखते हुये मदद की अपील
नवयुवक जन सेवा समिति ने बांटे कंबल व गर्म कपड़े
चंदौली जिले के सैयदराजा में नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा गया कि मानव सेवा ही धर्म है। इस कड़ाके की ठंड को देखते हुये मकर संक्रांति के दिन दान देने की परम्परा रही है। उसी के तहत ग्राम नौबतपुर की मलिन बस्ती में निर्धन बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि ठंड कड़ाके की पड़ रही है, जिसको पड़ने से हम नहीं रोक सकते हैं, लेकिन हमारा और आपका यह फर्ज है कि इस ठंड में जो भी गरीब व असहाय हैं उनकी मदद करें। ठंड से परेशान बुजुर्गों को अलाव व गर्म कपड़े दें। जो जरूरतमंद है ठंड में ठिठुर रहे हैं उनकी मदद करें।
सचिव शिवा साव ने बताया कि जरूरतमंदों को कंबल रात्रि में वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक दिन किसी न किसी गाँव में ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े का वितरण किया जा रहा है। जिसमें मानवेंद्र जायसवाल (पत्रकार), अमित वर्मा, निखिल जायसवाल, सूर्यदेव चौधरी, शिवा साव इत्यादि लोग अपने अपने स्तर से मदद करते रहते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*