जन सहयोग संस्थान के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मदद
संस्थान द्वारा जरूरतमंदों को दिए जाएंगे कंबल
ग्राम सभा नौगरहा में बांंटे कंबल
चंदौली जिले के जन सहयोग संस्थान के माध्यम से गरीब असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया । जिसमें सभी जरूरत मंद व्यक्तियों को इस संस्थान के माध्यम से कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से बचने का संकल्प लिया गया।
आपको बता दें कि जन सहयोग संस्थान का जो वादा है उसे पूरा करने में टीम जुड़ चुकी है । शुक्रवार को चंदौली जिले के ग्राम सभा नौगरहा तहसील चंदौली में निराश्रित महिलाओं, बुजुर्ग, दिव्यांग लोगों को राजस्व विभाग के लेखपाल शशि कला एवं ग्राम प्रधान जोखू राम की मौजूदगी में जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी एवं उनकी टीम के लोगों द्वारा सभी को कंबल वितरित कर ठंड से बचने के लिए जागरूक करने तथा जिन स्थानों पर असहाय लोग ठंड से पीड़ित हो उन्हें सूचना देने पर कंबल प्रदान करने की बात कही।
इस दौरान लाभार्थियों को कंबल मिलने के बाद खुशी का ठिकाना ना रहा और सभी ने संस्थान को आगे बढ़ाने तथा उनके लोगों को आशीर्वाद देकर ठंड से बचने के कार्य को ऐसे ही करने की बात कही।
इस दौरान अंकित सिंह, प्रेम कुमार मौर्य, प्रज्ञा निधि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*