नवयुवक जन सेवा समिति ने सड़क पर मोचियों को बांटे कम्बल
चंदौली जिले के नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में कड़ाके की ठंड को देखते हुये सैयदराजा नगर में जूता चप्पल सिलने वालों के साथ साथ अन्य गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया गया। इसके अलावा समिति अन्य लोगों को भी गरम कपड़े व कंबल बांट रही है।
इस संबंध में अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग मंदिरो में पूजा पाठ कर रहे हैं। समिति का लक्ष्य जन सेवा हैं। इसी के ध्यान में रख कर पूरे नगर में भ्रमण कर जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि ठंड कड़ाके की पड़ रही है, जिसको पड़ने से हम नहीं रोक सकते हैं। लेकिन हमारा और आपका यह फर्ज है इस ठंड में जो रिक्शा चालक हैं, जो असहाय हैं या जो बुजुर्ग हैं और जो लोग जरूरतमंद हैं व ठंड में ठिठुर रहे हैं, उनकी मदद जरूर करें।
उन्होंने बताया कि हमारी समिति के द्वारा जरूरतमंदों के बीच रात्रि में कम्बल का वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक दिन किसी न किसी गाँव में ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े का वितरण किया जा रहा है। लक्ष्य अगर मानवता की सेवा, जागरूकता, लोगों की सहायता करने का है, तो फिर आलोचना और विवेचना कोई मायने नहीं रखती।
इस दौरान सुशील शर्मा, कुनाल सोलंकी, आदित्य केसरी, परवेज़, महफूज, ऋषभ, अक्षत इत्यादि लोग की उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*