जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जावेद हुआ घायल, स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती

पुल के आसपास मौजूद लोगो ने उसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
 

बाइक से जा रहे जावेद की अंगुलियां कटीं

बाइक चालक का होंठ भी कटा

 बाजार में कई दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा 

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के मुख्य बाजार के ओवरब्रिज पर गुरुवार की अपराह्न करीब तीन बजे चायनीज मंझे की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक का होंठ व बाएं हाथ की तीन अंगुलियां कट गयीं। जिसके बाद ओवरब्रिज पर मौजूद लोगो ने घायल स्थिति में पास के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
 

बताया जाता है कि नगर पंचायत लोहिया नगर वार्ड नम्बर 12 निवासी जावेद (22 वर्ष) अपनी बाईक से घर से दक्षिणी बाजार की ओर जा रहा था। ओवरब्रिज पर कुछ दूर ही पहुंचा कि पतंग उड़ाने वाले चायनीज मांझे में फंस गया। जब तक वह बाइक रोकता तब तक उसका होठ व तीन अंगुलिया कट चुकीं थीं। इससे वह लहुलुहान हो गया।

पुल के आसपास मौजूद लोगो ने उसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। यह तो संयोग अच्छा रहा कि मांझा उसके गले में नहीं फंसा अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी। 

घटना के बाद लोगों का आक्रोश भी दिखा कि तमाम तरह की कार्रवाई व दावों के बीच चायनीज मांझे की ब्रिकी की जा रही है। इसी का नतीजा है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और इसकी चपेट में आकर लोग घायल हो  रहे हैं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*