जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 20 जनवरी 2024 को होगी परीक्षा
चंदौली जिले के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए 20 जनवरी 2024 (शनिवार) को परीक्षा होनी है। परीक्षा में कुल 5007 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसके लिए 09 केन्द्र बनाए गए है।
प्रखण्डवार केन्द्र व परीक्षार्थियों की संख्या निम्न है।
नेशनल इण्टर कॉलेज सैयदराजाः (बरहनी) 417 है। राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअरकलां, बलुआरोड, (चहनियाँ) 657, आदित्य नारायण इंटर कॉलेज, (चकिया) 394, महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, (चन्दौली) 755, बी०एण्ड०बी० इंटरनेशनल स्कूल, खरखोलिया (धानापुर) 84, राजकीय इंटर कॉलेज, (नौगढ़) 282, नगर पालिका इंटर कॉलेज (मुगलसराय) 516, गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज (शहाबगंज) 411, सेंट जोसेफ स्कूल (चहनियां) 734 है।
जो अभिभावक बच्चों के प्रवेश पत्र नहीं निकलवाएं है वह नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्रवेश पत्र डाउललोड कर सकते है। प्रवेश पत्र नहीं मिलनें की दशा में जिले के चहनियों प्रखण्ड में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यालय में दिनांक 18.01.2024 सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*