जवाहर नवोदय विद्यालय की चल रही है प्रवेश परीक्षा, 6467 बच्चों ने भरा है फॉर्म

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन
आज सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है नवोदय प्रवेश परीक्षा
जानिए कहां-कहां हो रही है परीक्षा
चंदौली जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जनपद में नौ केंद्र बनाकर तय समय पर परीक्षा शुरू करवा दी गयी है। यहां 6467 बच्चे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दे रहे हैं।
बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन होता है। इस बार आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पर्यवेक्षक की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक किया जाने वाला है। परीक्षा को लेकर शुक्रवार की देर शाम तक विद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली। वहीं, केंद्रों में कक्षवार परीक्षार्थियों का आवंटन, कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी आदि कार्य पूर्ण कर लिया गया।
प्राचार्य नवोदय विद्यालय ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को तय समय से करीब आधे घंटे पहले प्रवेश मिलेगा। इसलिए वह परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही पहुंच जाएं और कक्ष व सीट को ढूंढ कर बैठ जाएं। परीक्षा केंद्रों में तैनात शिक्षक बच्चों को सीटें तलाशने में मदद करेंगे। किसी भी असुविधा से बचने के लिए बच्चे समय से प्रवेशपत्र के साथ परीक्षा केंद्रों में पहुंचे।

नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा, राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअरकलां, बलुआ रोड, चहनियां, आदित्य नारायण इंटर कालेज चकिया, महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली, बी एंड वी इंटरनेशनल स्कूल खरखोलिया, राजकीय इंटर कालेज नौगढ़, नगर पालिका इंटर कालेज पीडीडीयू नगर, गांधी स्मारक इंटर कालेज शहाबगंज, सकलडीहा इंटर कालेज सकलडीहा का यहां केंद्र बनाया गया है ।
इस सम्बंध में प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि नवोदय की स्तरीय पर्यवेक्षक तैनात हैं। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी नियुक्त किया गया है। केंद्रवार बच्चों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा के दिन प्रत्येक परीक्षार्थी को एक पहचान पत्र साथ लाने के बाद ही प्रवेश दिया गया है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा अच्छे से चल रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*