बिछियां गांव में सड़क चौड़ा करने के लिए उजाड़े जा रहे लोगों के घर
जिला मुख्यालय के पास बिछियां गांव में चली जेसीबी
जीटी रोड से रेलवे क्रॉसिंग तक चौड़ी हो रही है सड़क
मदद करने के बजाय अफसर दे रहे धमकी
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय के पास बिछियां गांव में जीटी रोड से रेलवे क्रॉसिंग के पहले तक के रास्ते को चौड़ा किया जा रहा है। इस दौरान रास्ते के किनारे लोगों के घरों को जेसीबी मशीन से गिराने के साथ-साथ आसपास के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान कुछ ऐसे लोगों के भी घर गिरा दिए हैं, जो लंबे समय से वहां अपना आशियाना बना कर रहे थे। ऐसे लोगों को न तो कोई मुआवजा दिया जा रहा है और ना ही उनकी फरियाद सुनी जा रही है।
गांव के लोगों को कहना है कि वह अपना दावा करने के लिए जब स्थानीय लेखपाल और पुलिस के पास गए तो उनको धमकी देकर भगा दिया गया। कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है। ऐसे लोग सरकार और अपने जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए से काफी परेशान हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि लगभग 50 साल से अधिक समय से वह अपना घर बनाकर रह रहे थे। तब उनको किसी ने नहीं हटाया। आज सरकार सड़क चौड़ा करने के नाम पर उनके बने बनाए घर को उजाड़ रही है। कम से कम सरकार को उजाड़ने से पहले उनको किसी जगह बसाने की कोशिश करनी चाहिए।
गांव के पूर्व प्रधान संजय सिंह का कहना है कि गांव के लोग आबादी की जमीन पर बसे हैं और आज उनको उजाड़ा जा रहा है। यह सरकार की ज्यादती है और गरीबों के साथ अन्याय है। यहां अगर किसी बड़े नेता का घर होता तो सड़क घुमा दी जाती। गरीबों की कोई सुनवायी नहीं है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*