सड़क पर गिरे पेड़ से टकराई बाइक,जीजा की दर्दनाक मौत, साला हॉस्पिटल में भर्ती
सैयदराजा इलाके में बाइक एक्सीडेंट
जीजा की मौके पर मौत
घायल साले का चल रहा इलाज
जानिए कैसे हुआ हादसा
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर में दैत्रावीर बाबा के समीप रात को अचानक विशालकाय पेड़ गिरने से उसमें टकराने के कारण बाइक सवार जीजा की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल साले को पुलिस ने जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुरौल मिर्जापुर निवासी आनंद कुमार सोमवार को अपने ससुराल सैयदराजा थाना क्षेत्र के चारी गांव आए थे । वहा से वह अपने छोटे साले रोहित के साथ बड़े साले के बीमार पुत्र को देखने के लिए मचिया गए थे। देर रात को साले रोहित के साथ बाइक से लौट रहे थे कि नौबतपुर के दैत्रा बाबा के समीप सड़क पर एक विशाल पेड़ गिरा था जिसको बाइक सवारों ने ध्यान नहीं दिया और दोनों बाइक सवार पेड़ में टकरा गए ।
जहां जीजा आनंद कुमार 38 वर्ष की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई वहीं साला रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जब आस पास के लोगो ने दोनों को गंभीर अवस्था में देखा तो तत्काल इसकी सूचना मौके पर मिले घायलों के मोबाइल से परिजनों व पुलिस को दिया। पुलिस तत्काल दोनो को हॉस्पिटल ले गई,जहा डॉक्टर ने आनंद कुमार को मृत घोषित कर दिया,जबकि घायल रोहित का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। सूचना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है ।मृतक आनंद कुमार खजुरौल अदलहट मिर्जापुर से अपने ससुराल चारी सोमवार को आए थे ।साले के बीमार पुत्र को उसके ननिहाल मचिया जाकर देना भारी पड़ गया। से बाइक सवार जीजा की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल साले को पुलिस ने जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुरौल मिर्जापुर निवासी आनंद कुमार सोमवार को अपने ससुराल सैयदराजा थाना क्षेत्र के चारी गांव आए थे । वहा से वह अपने छोटे साले रोहित के साथ बड़े साले के बीमार पुत्र को देखने के लिए मचिया गए थे। देर रात को साले रोहित के साथ बाइक से लौट रहे थे कि नौबतपुर के दैत्रा बाबा के समीप सड़क पर एक विशाल पेड़ गिरा था, जिसको बाइक सवारों ने ध्यान नहीं दिया और दोनों बाइक सवार पेड़ में टकरा गए ।
इसे भी पढ़े...चंदौली जिले और आसपास में बारिश की संभावनाएं तेज, यह मौसम विभाग की चेतावनी
इस हादसे के बाद जीजा आनंद कुमार (38 वर्ष) की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।वहीं साला रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जब आस पास के लोगो ने दोनों को गंभीर अवस्था में देखा तो तत्काल इसकी सूचना मौके पर मिले घायलों के मोबाइल से परिजनों व पुलिस को दिया। पुलिस तत्काल दोनो को हॉस्पिटल ले गई,जहा डॉक्टर ने आनंद कुमार को मृत घोषित कर दिया,जबकि घायल रोहित का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। सूचना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है। मृतक आनंद कुमार खजुरौल अदलहट मिर्जापुर से अपने ससुराल चारी सोमवार को आए थे ।साले के बीमार पुत्र को उसके ननिहाल मचिया जाकर देखना भारी पड़ गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*