जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब सपा-कांग्रेस ने अलापा नया राग, देखें कितना लोड लेते हैं सीएमओ साहब

ऐसे में सीएमओ से मुलाकात करके पंडित कमलापति त्रिपाठी के इस धरोहर को हमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ा में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है, ताकि वह अस्पताल उच्च स्वीकृत हो सके।
 

जिला अस्पताल को अमड़ा सीएचसी में शिफ्ट करने की मांग

अमड़ा का नाम पंडित कमलापति त्रिपाठी के नाम पर रखने की कवायद

सपा-कांग्रेस की मांग पर सीएमओ ने नहीं दिया पक्का आश्वासन

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह व ने कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सीएमओ डॉक्टर युगल किशोर राय से मुलाकात की और कहा कि जिला अस्पताल को अमड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित कर दिया जाए, क्योंकि जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज का पार्ट हो जाएगा। इसलिए यहां की सारी व्यवस्थाओं को अमड़ा में शिफ्ट करके पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के धरोहर को बचाया जा सके।

 कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के साथ सीएमओ कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जिला अस्पताल नहीं रह जाएगा। ऐसे में सीएमओ से मुलाकात करके पंडित कमलापति त्रिपाठी के इस धरोहर को हमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ा में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है, ताकि वह अस्पताल उच्च स्वीकृत हो सके। इससे जिले के सुदूरवर्ती लोगों, गरीबों, किसानों, मजदूरों को मुफ्त और उचित उपचार व्यवस्था मिलेगी।

 इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी के नाम से स्थापित जिला चिकित्सालय में आम जनता को तमाम तरह की सुविधा मिलती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंडित कमलापति त्रिपाठी के नाम को मिटाना चाहती है। इसीलिए उनकी धरोहर को हम लोग किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करना चाहते हैं, ताकि उनके नाम को मिटाने का प्रयास न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*