जिला योजना समिति के सदस्य पद बिंदो तिवारी विजयी, बबिता को हराया
जिला योजना समिति के सदस्य पद के लिए चुनाव
सभासद बिंदो तिवारी ने सैयदराजा की बबीता को पराजित किया
बिंदो तिवारी को कुल 40 मत जबकि बबिता को केवल 19 मत मिले
चंदौली जिले की जिला योजना समिति के सदस्य पद के लिए रविवार को हुए निर्वाचन में काफी गहमागहमी रही। कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुए इस चुनाव में कुल 63 सभासदों ने भाग लिया इस दौरान चंदौली नगर निकाय के सभासद बिंदो तिवारी ने सैयदराजा की बबीता को पराजित किया। इस दौरान मतगणना में बिंदो तिवारी को कुल 40 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी बबिता को केवल 19 मतों से संतोष करना पड़ा।
इस तरह से देखा जाय तो जिला योजना समिति के सदस्य पद के लिए सैयदराजा नगर पंचायत की सभासद बबीता और चंदौली नगर पंचायत की सभासद बिंदो तिवारी ने अपना अपना नामांकन किया था, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका और नगर पंचायत चंदौली, सैयदराजा व चकिया के के सभासदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई। इस दौरान 65 में से केवल 63 लोगों ने अपने मतदान का उपयोग किया।
मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान चंदौली नगर पंचायत की बिंदो तिवारी 41 मत पाकर बबीता को पराजित कर दिया। इस तरह से निर्वाचन अधिकारी ने बिंदो तिवारी को विजेता घोषित किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी समर्थक काफी उत्साहित व बबिता समर्थक काफी निराश दिखे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*