चंदौली जिला मुख्यालय पर JIO का टावर भगवान भरोसे, नहीं आ रहा है सिग्नल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के मुख्यालय के पीछे ग्राम सभा पुरवा तालुका चकिया धुरीकोट गांव में लगे टेलीकॉम कंपनी जिओ टावर (साईट id-5390) पर तैनात व देखरेख करने वालों के कारण जिओ की सेवा अभी भी रामभरोसे चल रही है।
इस संबंध में आपको बताते चलेगी आज ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर से ही जिओ का टावर मोबाइल में सिर्फ एक ही सिग्नल आ रहा है जोकि चंदौली का सिग्नल पकड़ रहा है बाकी यहां का टावर एक भी नहीं पकड़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो यहाँ आए दिन जिओ टावर ऐसे ही खस्ताहाल बना रहता है जबकि हम लोगों का हर महीने का रिचार्ज करना ही पड़ता है ।इसके बावजूद हम लोग जिओ की 4G स्पीड का सही प्रयोग नहीं कर पाते हैं।
इस संबंध में टेक्नीशियन सतीश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह समस्या कहीं ऊपर से है जो कि कब तक ठीक होगा इसका भी कोई कंफर्म नहीं बता सकते हैं । यह आशा की जा रही है कि फाइबर कटने की वजह से ऐसा समस्या उत्पन्न हो रहा है।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे ही हम लोगों का आये दिन जिओ के सिग्नल आने-जाने की समस्या बराबर लगी रहती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*