जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में जिओ के नेटवर्क से परेशान लोग, बिजली जाते ही चला जाता है सिग्नल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में मुख्यालय के पीछे पुरवा तालुका चकिया (धुरीकोट) गाँव में लगे टेलीकॉम कंपनी जिओ टॉवर (साईट id-5390) पर तैनात व देखरेख करने वाले लोगों के कारण जिओ की सेवा राम भरोसे चल रही है। यहां पर लाइट गायब होते ही फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है और जब लाइट आती है तो
 
चंदौली में जिओ के नेटवर्क से परेशान लोग, बिजली जाते ही चला जाता है सिग्नल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में मुख्यालय के पीछे पुरवा तालुका चकिया (धुरीकोट) गाँव में लगे टेलीकॉम कंपनी जिओ टॉवर (साईट id-5390) पर तैनात व देखरेख करने वाले लोगों के कारण जिओ की सेवा राम भरोसे चल रही है। यहां पर लाइट गायब होते ही फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है और जब लाइट आती है तो नेटवर्क आता है।

इस सम्बन्ध में यहाँ के आस-पास लोगों की माने तो डीजल बचाने के चक्कर में यह खेल खेला जा रहा है। यहां का टावर ही सरकारी बिजली के ही सहारे चलता है। कई दिनों से लगातार हो रही नेटवर्क समस्या के चलते जिओ उपभोक्ताओं ने अब दूसरी कंपनियों में सिम पोर्ट कराने को मजबूर हो रहे हैं।

चंदौली में जिओ के नेटवर्क से परेशान लोग, बिजली जाते ही चला जाता है सिग्नल

इस टॉवर के आसपास के लोंगो का कहना है की हम लोगों से हर महीने रिचार्ज तो कराया जाता है पर जब भी आवश्यक फोन करना होता है या इन्टरनेट का प्रयोग करना हुआ तो यहाँ लगा जिओ का टॉवर से सिंगनल ही नहीं मिलता है। लगातार इस तरह की समस्या के कारण मजबूरन हम लोंगों को एक दूसरे कंपनी का भी सिम कार्ड रखना पड़ता हैं या जिओ के सिम को बदलकर दूसरे कंपनी पर जा रहे हैं, क्योंकि जैसे ही लाइट कटती है जिओ का नेटवर्क बंद हो जाता है।

 

कहा जा रहा है कि टॉवर में उसमे जो बैकअप के लिए बैटरी लगायी गयी है वह भी काफी घटिया किस्म की है और खराब है। इसके बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और उपभोक्ता परेशान हैं ।

इस सम्बन्ध में जिओ के टेक्निशियन से बात की गयी तो इस बात से इंकार करते हुआ कहता है कि जब कभी डीजल नहीं होता है तो साइट बंद हो जाती। फिर घंटे दो घंटे के अंदर तेल लाकर फिर से सही करने की कोशिश की जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*