जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ेगा नौगरहां गांव का जितेंद्र कुमार, पास कर ली प्रवेश परीक्षा

चंदौली जिले में जितेंद्र कुमार का अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है। जितेन्द्र कुमार को कक्षा 9 में प्रवेश मिलेगा। चंदौली विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय हड़रिका में कक्षा 8 का छात्र है।
 

कम्पोजिट विद्यालय हड़रिका में कक्षा 8 का है छात्र

पिता मेहनत मजदूरी करते हैं परिवार का भरण-पोषण

 मां आशा देवी बच्चों की पढ़ाई लिखायी पर देती हैं ध्यान

 

चंदौली जिले में जितेंद्र कुमार का अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है। जितेन्द्र कुमार को कक्षा 9 में प्रवेश मिलेगा। चंदौली विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय हड़रिका में कक्षा 8 का छात्र है।  विद्यार्थी जितेन्द्र के चयन होने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जतायी है।

चंदौली जिले में नौगरहां धनेजा का रहने वाले  जितेंद्र कुमार के पिता का नाम विजयमल है। वह प्रवेश परीक्षा में  41.25 नम्बर पाकर विद्यालय व अपने ग्राम का नाम किया रोशन किया है।       

बताते चलें कि छात्र का नाम चयन सूची में आने पर परिजनों और स्कूल के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बबुरी क्षेत्र के गांव नौगरहां के रहने वाले सफल छात्र के पिता विजयमल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके छ: बच्चों में दो लड़के व चार लड़कियां हैं। जिसकी शिक्षा पर वह और उनकी पत्नी आशा देवी बेहद ध्यान देती हैं। इनका सपना है कि बच्चों को पढ़ा लिखाकर अफसर बनाया जाए। 

चंदौली जिले में जितेंद्र कुमार का अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है। जितेन्द्र कुमार को कक्षा 9 में प्रवेश मिलेगा। चंदौली विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय हड़रिका में कक्षा 8 का छात्र है।

 उन्होंने बताया कि उनका पांचवें नम्बर का बेटा जितेन्द्र कम्पोजिट स्कूल हड़रिका में पढ़ाई कर रहा था। अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विद्यालय व अपने गांव का नाम रोशन किया है। विद्यालय के शिक्षक विनोद पटेल ने बताया कि यह विद्यार्थी पढाई के साथ साथ साइन्स के नये नये माडल भी प्रायः बनाकर स्कूल लाया करता था और यह छात्र नियमित रूप से विद्यालय आता रहता था। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह, रिंकू सिंह, रूबी सिंह, इन्द्रा कुशवाहा और आंगनवाड़ी अन्जू मौर्या ने सफल विद्यार्थी को बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*