जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जितेंद्र सिंह यादव के काफिले को संजय चौहान ने दिखायी हरी झंडी, जमकर निकली साइकिल यात्रा

 

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा आज विभिन्न जगहों व तहसीलों पर हजारों की संख्या में नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल यात्रा निकाला गया । जिसमें विशेष रूप से समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह यादव उर्फ़ जीतू यादव के नेतृत्व में पड़ाव चौराहे पर संजय चौहान की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर जितेंद्र सिंह यादव के साइकिल काफिला को रवाना किया गया ।

इस साइकिल यात्रा में लगभग हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रहे । जिसमें किसान जयप्रकाश ने बताया कि इस भाजपा सरकार में हम गरीबों का दोहन पूर्ण रूप से हो रहा है। मैं एक किसान हूं और हमारी खेती की जब भी समय आती है तो डीजल के रेट में भारी उछाल होती है । खाद के रेट में भी काफी उछाल हो रही है और जैसे ही हमारी फसल कट कर तैयार होती है।  तो उस फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता। यहां तक की खेती में लगी हुई लागत भी निकालना मुश्किल हो जाता है । यह हम किसानों के प्रति बेपरवाह साबित हो रही है।

  jitendra singh yadav cycle yatra

वही युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम युवा लाखों रुपए अपनी पढ़ाई पर खर्च कर देते हैं। बदले में हमें नौकरी के नाम पर सिर्फ सांत्वना मिलता है। सब कुछ निजी करण हो जाने के कारण आज का युवा पढ़ाई से ज्यादा निरीक्षण रहने में विश्वास कर रहा है। अगर यही स्थिति रही तो प्रदेश में लगभग सारे विद्यालय के प्रबंधक व प्राइवेट स्कूल के टीचर भुखमरी के शिकार हो जाएंगे ।

समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार में अपनी आवाज को उठाना भी गुनाहगार साबित होना जैसा हो रहा है। क्योंकि सरकार अपने वादे पर विफल रही चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो, चाहे खेती या गृहस्ती का क्षेत्र हो, व्यापार का क्षेत्र हो ,नौकरी का क्षेत्र हो ,मजदूरी हो, बेरोजगारी हो महंगाई हो भ्रष्टाचार हो पुलिस उत्पीड़न का शिकार आम जनमानस भी हो रहें ।

  jitendra singh yadav cycle yatra

यादव ने बताया की इस सरकार में बेकारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसानों की समस्या महिलाओं की शोषणकारी नीतियों से लोगों को वाकिफ कराया जाएगा। इस यात्रा के जरिए जनता के बीच भाजपा सरकार की नाकामी को गिनाया गया ।समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पांच अगस्त को वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा ,छोटे लोहिया जी,  के जयंती पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा हर तहसील में निकली। यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी यात्रा को काफी हद तक सफल बनाया गया।

  jitendra singh yadav cycle yatra


इसमें बेकारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसानों की समस्या महिलाओं की शोषणकारी नीतियों से लोगों को वाकिफ कराया गया। इस यात्रा के जरिए जनता के बीच भाजपा सरकार की नाकामी को गिनाया गया। साथ ही सपा शासन में हुए कार्यों से भी वाकिफ कराया गया।

  jitendra singh yadav cycle yatra

इस मौके पर रमेश यादव ,मोहम्मद शाहिद शिबू, नफीस अहमद गुड्डू ,विधानसभा अध्यक्ष जलालू अंसारी और भारी संख्या में मौजूद कार्य कर्ताओ के सहयोग से रैली सफल बनाई गई                                                         

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*