संस्था ने 10 बच्चों को लिया गोद शिक्षा पर दिया जाएगा ध्यान
जॉब्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की दसवीं वर्षगांठ पर पांच बच्चों गोद लिया गया। इन बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर संस्था बहुत मेहनत और लगन के साथ काम कर रही है और उसका मानना है कि इस तरह की पहल से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का कल्याण होगा।
जॉब्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की दसवीं वर्षगांठ पर पांच बच्चों गोद लिया गया। इन बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर संस्था बहुत मेहनत और लगन के साथ काम कर रही है और उसका मानना है कि इस तरह की पहल से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का कल्याण होगा।
चंदौली जिले में बीस मई 2012 को संस्था की नींव संरक्षक रामवंती देवी के कर कमलों से डाली गई थी। संस्था प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप कमजोर छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर,अंग्रेजी प्रशिक्षण प्रदान करती है ।
इसी क्रम में संस्था ने 20 मई 2018 को जॉब्स-किरण मुद्रा बैंक का शुभारंभ माननीय राकेश यादव रोशन जी के मार्गदर्शन में शुरू किया । बैंक में सभी अनुपस्थित/दंडित छात्र धन इकट्ठा करते है । मुद्रा बैंक का मुख्य उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा-दीक्षा में मदद करना है, इसी क्रम में आज पांच अनाथ और आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे है मेधावी छात्रों को गोद लिया गया । कोरोना काल में माता पिता को खो चुके हरेराम नाविक गंगापुर, आशुतोष शास्त्री व जूही कुमारी रामपुर,लकी प्रभुपुर इन छात्रों के बीए, एसएससी,कंप्यूटर और अंग्रेजी प्रशिक्षण का खर्च संस्था उठाएगी ।
मुख्य अथिति राकेश यादव रौशन ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र,नामांकन पत्र और पांच हजार का चेक प्रदान किया । और कहा कि ऐसे होनहार,आर्थिक तौर पर कमजोर छात्र की मदद ही सच्ची समाजसेवा है। वहीं विशिष्ट अथिति ब्रृजेश कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में आगे बढ़ने वाले लोग ही सच्चे विजेता होते हैं।
गोष्ठी में अंजली सिंह,सोनम, रोशनी,दीपक यादव , ऋषिकांत,आदर्श पांडे सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे। संचालन मुरलीधर गोंड़ और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक पवन कुमार मौर्य किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*