जोखू सिद्दिकी ने की JEE और NEET परीक्षा को टालने की अपील
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के सपा के जिला प्रवक्ता हाजी मुहमद जोखू सिद्दीकी ने लखनऊ में JEE और NEET परीक्षाओं को टालने को लेकर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी निंदा की है। साथ ही परीक्षा को टालने की भी अपील की जा रही है।
कहा जा रहा है कि परीक्षा टालने और लाठीचार्ज के खिलाफ समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता शुक्रवार को डीएम चंदौली से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौपेंगे।
सपा प्रवक्ता हाजी मोहम्मद जोखू सिद्दीकी ने कहा कि छात्रों की जान को जोखिम में डालकर परीक्षा करवाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जोखू सिद्दीकी ने सवाल उठाया कि आखिर इस बात की गारंटी कौन लेगा कि परीक्षार्थी कोरोना से बच सकते हैं और कौन उनकी जान और स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार होगा। जोखू सिद्दीकी ने आगे कहा कि सरकार को छात्रों के जान और स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए परीक्षा को टाल देना चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*