पत्रकारों की सुरक्षा और सहयोग पर डीएम-एसपी से हुई चर्चा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ मिले पदाधिकारी

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मुलाकात
टीवी एवं डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट
जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से शिष्टाचार मुलाकात
चंदौली जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (टीवी एवं डिजिटल) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पत्रकारों ने जिले में फील्ड में कार्यरत मीडिया कर्मियों की सुरक्षा, सूचना तक पहुंच और प्रशासन से सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के संरक्षक शशांक शेखर पांडे, उदय गुप्ता, मीडिया प्रभारी संजय कुमार व महेन्द्र पटेल, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश गिरी व कमजीत सिंह समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे। पत्रकारों ने बताया कि फील्ड में रिपोर्टिंग करते समय कई बार असहज स्थितियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन से अपेक्षा है कि पत्रकारों को समय पर तथ्यात्मक जानकारी, आधिकारिक बयान और सुरक्षा सहायता प्रदान की जाए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि प्रशासन मीडिया के साथ तालमेल बनाकर काम करेगा। डीएम ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ हैं और उन्हें निष्पक्ष तरीके से कार्य करने में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित किया जाएगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने भी पत्रकारों को आश्वस्त किया कि किसी भी घटना में पत्रकारों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी और उन्हें हर संभव सहयोग मिलेगा।
इस सम्बन्ध में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी मिश्र और दिनेश ने कहा कि कई बार घटनाओं पर प्रशासन की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिलती, जिससे रिपोर्टिंग में कठिनाई आती है। इस पर अधिकारियों ने समन्वय तंत्र विकसित करने की बात कही, ताकि संवाद में पारदर्शिता बनी रहे।
संगठन के मंत्री विनय तिवारी और प्रशांत गुप्ता ने बताया कि संगठन में सक्रिय और श्रमजीवी पत्रकारों को ही जोड़ा जा रहा है। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है, ताकि संगठन की साख और उद्देश्य दोनों सुरक्षित रहें।
मार्गदर्शक मंडल के मनोज त्रिपाठी, चंद्रमौली केसरी और कोषाध्यक्ष सुधांशु शेखर समेत जिलाध्यक्ष नितिन गोस्वामी ने भी अपने विचार रखे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से संवाद बढ़ाने और पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लेने की मांग की।
बैठक का माहौल सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण रहा। पत्रकारों ने भी आश्वस्त किया कि संगठन का उद्देश्य केवल पत्रकारों के हित और जनहित की पत्रकारिता को बढ़ावा देना है, न कि किसी निजी या राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति। यह भेंट जनपद में प्रशासन और मीडिया के बीच संबंधों को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*