महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज में 9 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता, मिलेगा पुरस्कार
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत आयोजन
खेल विभाग करवा रहा प्रतियोगिता
विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
चंदौली जिले के जिला खेलकूद अधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाने के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश के क्रम में जिले में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारी की है। इसके लिए 9 अगस्त को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
जिले के जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय के तत्वाधान में "काकोरी ट्रेन ऐक्शन के शताब्दी वर्ष" होने के कारण "काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव" के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में खेल विधाओं का आयोजन किये का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में "काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव" के उपलक्ष्य में दिनांक 09 अगस्त, 2024 को कबड्डी (बालक व बालिका वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज, चन्दौली में किया जा रहा है।
इच्छुक कबड्डी खिलाड़ी और टीम प्रातः 8 बजे महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज, चन्दौली के खेल मैदान में हाजिर होकर भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय विजेता टीम को पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*