काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ, स्वतंत्रता सेनानी पराहु सिंह को किया गया याद
वृक्षारोपण करके दी गई श्रद्धांजलि
वन विभाग ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर किया आयोजन
स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों के साथ कराया वृक्षारोपण
चंदौली जिले के चंदौली रेंज कार्यालय के द्वारा 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन कांड की वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी पराहु सिंह के पुत्र द्वारा अपने पिता के स्मृति में वृक्षारोपण कर काकोरी एक्सप्रेस एक्शन वर्षगाठ कार्यक्रम को मनाया गया।
बता दें कि वन विभाग के चंदौली रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी मुन्नालाल सिंह द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पराहू सिंह के ग्राम बगही कुम्भापुर के निवास स्थल पर उनके पुत्र लालबहादुर सिंह राजवंश सिंह ब मुकतार सिंह व बगही के ग्राम प्रधान राकेश विश्वकर्मा द्वारा पिता के स्मृति में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें आम व अवला के वृक्ष लगाए गए। वहां मौजूद लोगों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर छविनाथ त्रिपाठी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, मनोज कुमार श्रीवास्तव वन दरोगा व अन्य स्टाफ सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*