गायत्री शक्तिपीठ की कलश यात्रा में उमड़े लोग, झांकी देखकर भाव-विभोर हुए लोग

सैयदराजा कस्बे में भव्य कलश यात्रा
भव्य झांकी बनी रही आकर्षण का केन्द्र
कई दिनों तक रामलीला मैदान में होंगे कई तरह के कार्यक्रम
चंदौली जिले की आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसको गायत्री शक्तिपीठ मंदिर से शुरू करके कई इलाकों से होते हुए रामलीला मैदान में जाकर सम्पन्न हुयी। गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा आयोजित इस आयोजन में कई दिनों तक कार्यक्रम चलेंगे।

इस भव्य कलश यात्रा को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ऊर्फ बाढू जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर को रवाना किया। यह कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर जमानियां मोड़ से प्रारंभ होकर ककरहीं, मनराजपुर, दुधारी पुलिया, मां कामाख्या मंदिर, दक्षिणी बाजार होते हुए जीटी रोड होते हुए रामलीला मैदान (शिवा नगर) स्थित मां गायत्री ज्ञान मंदिर पर समाप्त हुयी।

कलश यात्रा में आसपास के दर्जनों गांव तथा नगर की सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश रखकर सम्मिलित हुयीं। भक्तगण हाथ में समाज सुधारक बैनर, पोस्टर तथा झंडा लेकर यात्रा में चल रहे थे। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में गायत्री परिवार से जुड़े भक्तगण सम्मिलित हुए। इस दौरान भव्य झांकी आकर्षण की केन्द्र बनी रही, जिसे देखकर नागरिकों को भाव विभोर हो उठे।
यात्रा के दौरान डॉ. राम जनम मौर्या, जितेंद्र जायसवाल, सुशील कुमार शर्मा, अनिल मद्धेशिया, सभासद संतोष जायसवाल, अंकित जायसवाल, रणविजय सिंह, अरविंद तिवारी, बाबूलाल सिंह, भास्कर जी, रामदास, नंदलाल मौर्या, बब्बन सिंह, रामलाल यादव, सच्चिदानंद अग्रहरि, कमलेश सिंह, डॉ.. बलिराम गुप्ता, रंगनाथ आदि गायत्री परिवार के भक्तगण सम्मिलित हुए। कलश यात्रा के बाद रामलीला मैदान प्रांगण में प्रसाद तथा भोजन वितरित हुआ। यह विशाल गायत्री महायज्ञ 11 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक रामलीला मैदान (शिवानगर) में संपन्न होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*