जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा कस्बे में बड़ी धूमधाम से मनाया गया मां काली का श्रावणी पूजा

चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे में मां काली का श्रावणी पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दर्शनीय बाबा का दर्शन करने के लिए सभी अपने द्वारों पर खड़े रहे। 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे में मां काली का श्रावणी पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दर्शनीय बाबा का दर्शन करने के लिए सभी अपने द्वारों पर खड़े रहे। 


आपको बता दें कि सैयदराजा कस्बा व नगर में निकाली की पूजा या मां काली की श्रावणी पूजा के नाम से जाने जाने वाली पूजा के लिए सुबह से ही तैयारी की जा रही थी। जिसमें उत्तरी बाजार शंकर जी के मंदिर से पूजा का प्रारंभ हुईं । जहां क्षेत्र के दर्शनिया द्वारा पहले तो शंकर जी की पूजा की गई और वहां से निकाली पूजा को लेकर आगे बढ़ते हुए पौहारी बाबा की कुटिया के बाद कस्बा व नगर में भ्रमण करते हुए मां दुर्गा की मंदिर छत्रपुरा में दर्शनीय द्वारा मां दुर्गा की पूजा की गई और हवन पूजा के बाद भ्रमण करते हुए नगर क्षेत्र में यह पूजा घूमती रही और अति प्राचीन काली मंदिर पर इस पूजा का समापन हुआ ।

 kali shravani puja

 

यहाँ क्षेत्र के लोगों द्वारा पूजा की गई । रात्रि में मां काली की पूजा जारी रही । इस पूजा की मान्यता है कि साल में सावन माह के  अंतिम मंगलवार या रविवार के दिन बरसायान की जाती है। जिसमें क्षेत्र के लोग अपनी पूरी आस्था के साथ अपनो को सुरक्षित रखने के लिए पूजा को करते हैं। जिसमें दर्शनीय द्वारा पूरे नगर में भ्रमण कर इस पूजा का समापन काली मंदिर पर किया जाता है। इस दौरान क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*