जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमलाकर प्रसाद की 96 साल की आयु में निधन, स्थानीय लोगों ने दी भावभीनी विदाई

सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद की कमल संभालने के बाद नेशनल इंटर कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में  महत्वपूर्ण संस्था के रूप में विकसित किया गया।
 

सैयदराजा शहीद स्मारक पर दी गयी अंतिम विदाई

उनके शव को रखकर क्षेत्रवासियों ने दी श्रद्धांजलि

क्षेत्र के विकास में दिया था योगदान

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र की व्यवस्था निवासी कमलाकर प्रसाद सिंह का निधन होने के कारण क्षेत्र में शोक छा गया। वही 96 वर्ष की आयु में कमलाकर प्रसाद सिंह द्वारा किए गए कार्यों को याद कर क्षेत्र वासियों ने उनकी भावभीनी विदाई दी।

बता दें कि रेवसां गांव में जन्मे कमलाकर प्रसाद सिंह जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं रेल मंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के दाहिने हाथ कहे जाने वाले  कमलाकर सिंह द्वारा सैयदराजा क्षेत्र के लिए कई कार्य किए गए थे, जिसमें उनके द्वारा नरहन क्षेत्र में नहरो की जाल बिछाने के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी को प्रेरित करने तथा यहां की जनता को खुशहाली देने में पूरा सहयोग प्रदान किया था ।

Kamalakar prasad died

वहीं सैयदराजा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने में भी इनकी बढ़ चढ़कर भागीदारी रही। इसके साथ ही साथ सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद की कमल संभालने के बाद नेशनल इंटर कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में  महत्वपूर्ण संस्था के रूप में विकसित किया गया।

 इनकी 96 वर्ष की आयु में मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक सा छा गया। वहीं शोकाकुल परिवार द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी में जब उन्हें मणिकर्णिका का घाट ले जाया जा रहे थे तो शहीद स्मारक पर लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्य किया गया।
 
इस दौरान सैयदराजा नगर क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।  इसके साथ ही साथ मंगल सिंह, पम्मपम राय, सुशील, विनय जायसवाल, अंकित, अमित, सहित अन्य समाजसेवी उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्य किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*