जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लापता गोपी को कन्दवा पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया गया सुपुर्द

कई दिनों से लापता बच्चे को बरामद करने वाली टीम में  उपनिरीक्षक राम भवन यादव व कांस्टेबल शशि कुमार वर्मा सम्मिलित रहे।
 

गुमशुदा नाबालिग बालक बरामद

मुन्ना बनवासी का पुत्र गोपी था लापता

पुलिस ने परिजनों को सौंपा

चंदौली जिले के कन्दवा पुलिस ने नाबालिक बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। उसके लिए परिजन पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं।

 बता दें कि जिले के कन्दवा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 19 /2023 में एक बच्चे के गायब होने का मुकदमा धारा 363 भारतीय दंड विधान संहिता के तहत लिखा गया था। संबंधित नाबालिक बालक की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल खोज निकाला है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक व सदर क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में गठित की गई  पुलिस की टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालक को परिजनों के अथक प्रयास से गुमशुदा बालक गोपी पुत्र मुन्ना बनवासी निवासी ग्राम अदसड़ थाना कन्दवा जनपद चंदौली को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द करने की कार्यवाही की गई। जिससे परिजनों ने कन्दवा पुलिस को धन्यवाद दिया है।

कई दिनों से लापता बच्चे को बरामद करने वाली टीम में  उपनिरीक्षक राम भवन यादव व कांस्टेबल शशि कुमार वर्मा सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*