वीडियो वायरल होते ही थाना कंदवा पुलिस का तगड़ा एक्शन, 8 व्यक्तियों का शराब के ठेके से चालान
उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित शराब के ठेके पर अक्सर बेवजह शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है और बताया जाता है कि शराब के ठेके पर निर्धारित समय से पहले और बाद भी शराब बिका करती है।
Nov 15, 2023, 12:14 IST
शराब के ठेके पर शराब पीने वालों की खैर नहीं
अब पुलिस कर रही है धड़ल्ले से कार्यवाही
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आईं इंस्पेक्टर मैडम
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र की शराब की दुकान का एक वीडियो वायरल होते ही वहां की थाना प्रभारी श्यामा तिवारी जरूरत से अधिक एक्टिव हो गयीं और तत्काल ठेके पर कार्रवाई करते हुए वहां शराब पीने वाले और सार्वजनिक रूप से हंगामा करने वाले कई लोगों को उठाकर जेल भेज दिया।
उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित शराब के ठेके पर अक्सर बेवजह शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है और बताया जाता है कि शराब के ठेके पर निर्धारित समय से पहले और बाद भी शराब बिका करती है। इसी शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की और शराब की दुकान पर शराब पीने वालों को धर दबोचा। पुलिस की इस कार्यवाही से शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि जिले की कंदवा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनको विशेष अभियान के क्रम में 14 नवंबर को कन्दवा शराब ठेके के पास से पकड़ा गया है।
ये हैं गिरफ्तार किए गए लोग
1. सूरज कुमार खरवार पुत्र राधेश्याम खरवार निवासी ग्राम खुरहट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
2. विरेन्द्र कुमार यादव पुत्र अम्बिका सिंह यादव निवासी ग्राम मेदनीपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।
3. रमेश कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी ग्राम मेदनीपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर ।
4. अनिल कुमार यादव पुत्र रामदर्शन निवासी अन्दऊ थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ।
5. अभय प्रताप कुशवाहा पुत्र रामलखन मौर्या निवासी ग्राम ढेलवा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
6. किशोर कुमार खरवार पुत्र राधेश्याम खरवार निवासी ग्राम छोटी टियरी थाना चौक जनपद वाराणसी ।
7. दीपक खरवार पुत्र रामप्रवेश खरवार निवासी ग्राम ककरैत थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
8. ललक बिन्द पुत्र कुमारे निवासी ग्राम धमिना थाना कन्दवा
पुलिस ने बताया कि नशे के हालत में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हल्ला हुडदंग मचा रहे थे तथा गंदगी फैला रहे थे, जिससे आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड रहा है। सभी अभियुक्तगणों के खिलाफ उपरोक्त धारा 290 आई.पी.सी का अपराध होने के कारण अभियुक्तगणों का चालान 290 आई.पी.सी में किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*