कंदवा पुलिस ने पकड़ा इमिलिया गांव का रहने वाला पशुतस्कर
सिसौडा नहर पुलिया के पास से दबोचे हए तस्कर
बिहार लेकर जा रहा था जानवर
वाहन मालिक के साथ मिलकर करता है पशु तस्करी
चंदौली जिले के कंदवा थाना पुलिस में सिसौड़ा नहर पुलिया के पास कार्यवाही करते हुए एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चार जानवर भी बरामद किए हैं। इन जानवरों को वह बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर पशु तस्करी करके लेकर जा रहा था।
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी थाना कन्दवा के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना पर सिसौड़ा नहर पुलिया के पास से अभियुक्त सुनील यादव (उम्र 24 वर्ष) पुत्र शंकर यादव को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर इमिलिया गांव थाना धीना का रहने वाला है। वह जानवरों को पिकप संख्या UP61J3635 पर 4 गोवंशीय पशुओं को लादकर वध हेतु ले जा रहा था। तभी आज दिनाँक 29 अक्टूबर 2023 को समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मुकदमा अपराध संख्या 99/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सुनील यादव ने बताया कि गोवंश पशुओं मेरे वाहन मालिक इकट्ठा कर पिकप में लादवा कर बिहार के रास्ते वध हेतु भेजा करते हैं। जहां पर अधिक रुपया मिलता है, वहीं पर जानवरों को बेंचकर पैसे बराबर बराबर बांट लेते हैं।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी श्यामा तिवारी के अलावा उप निरीक्षक राम भवन यादव, मुन्ना राम के साथ-साथ कांस्टेबल रक्षक पांडेय, संजय मिश्रा, मनीष यादव और महिला कांस्टेबल रूबी सिंह शामिल थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*