बच्चियों का भविष्य सुधार रही कन्या सुमंगला योजना, 25157 लाभार्थियों को मिल रहा इसका लाभ
चंदौली जिले में कन्या सुमंगला योजना का उठाइए लाभ
अब तक 25 हजार से अधिक बालिकाओं को मिल रहा लाभ
आप अभी उठा सकते हैं सुविधा का लाभ
चंदौली जिले में बच्चियों को सेहतमंद बनाने के साथ ही शिक्षा की राह आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चलायी जा रही है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना की वजह से कई बच्चों का भविष्य सुधर रहा है साथ ही मां बाप को भी आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल रहा है। योजना में कुल 25157 लाभार्थियों को चार करोड़ 17 लाख 78 हजार रुपये खाते में दिए गए हैं। लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए कमजोर वर्ग के परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों की उचित देखरेख एवं उनकी पढ़ाई के खर्च में मदद के लिए कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत 2019 में की थी। इस योजना में सरकार पहले 15 हजार रुपये लाभार्थियों को उपलब्ध कराती थी। लेकिन योजना में सरकार अब लाभार्थियों को छह चरणों में 25 हजार रुपये मुहैया करा रही है। 25157 लाभार्थियों को लाभांवित किया जा रहा है।
इसमें 7474 बेटियों को जन्म के समय पांच हजार, एक साल के बाद टीकाकरण पूरा होने पर 9369 बच्चियों को दो हजार, कक्षा एक में दाखिला लेने पर 4680 बच्चों को तीन हजार, कक्षा छह में प्रवेश लेने 1982 बच्चियों को तीन हजार दिए गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*