जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CO राजेश राय व BHU डॉक्टर यशस्वी सिंह ने किया काशी नेत्रालय का उद्घाटन

जिला मुख्यालय स्थित शारदा कंपलेक्स में काशी नेत्रालय के एक बांच का सकलडीहा क्षेत्राधिकारी  राजेश राय द्वारा शुभारंभ किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बीएचयू के डॉक्टर यशस्वी सिंह मौजूद रहे।
 

प्रत्येक बुधवार को इस केंद्र पर होगी निःशुल्क जांच

गरीबों को मिलेंगी निशुल्क दवाएं

शारदा कंपलेक्स में काशी नेत्रालय की नयी शाखा का शुभारंभ

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित शारदा कंपलेक्स में काशी नेत्रालय के एक बांच का सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश राय द्वारा शुभारंभ किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बीएचयू के डॉक्टर यशस्वी सिंह मौजूद रहे। वहीं ओपनिंग के दौरान 150 मरीज का निःशुल्क चेकअप किया गया।

kashi netralaya Dr Yashaswi Singh

बता दें कि वाराणसी एवं पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन स्वर्गी डॉक्टर आर सिंह के पुत्र नेत्र सर्जन शाश्वत सिंह द्वारा काशी नेत्रालय की एक ब्रांच जिला असपताल के पास  शारदा कंपलेक्स परिसर में खोला गया। सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सकलडीहा क्षेत्राधिकार कुमार राजेश राय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बीएचयू के डॉक्टर यशस्वी सिंह के हाथों से काशी नेत्रालय के नए ब्रांच का जिला में उद्घाटन किया गया ।

kashi netralaya  

इसे भी पढ़ें - नेत्र सर्जन शाश्वत सिंह खोल रहे हैं नया अस्पताल, 4 दिसंबर को होगा काशी नेत्रालय का जिले में उद्घाटन

इस दौरान मौजूद नेत्र सर्जन डॉक्टर शाश्वत सिंह द्वारा निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण परामर्श केंद्र पर आए हुए मरीज का विधि पूर्वक जांच एवं उन्हें रोगों से संबंधित जानकारी एवं परामर्श देने के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दी गई ।

kashi netralaya Dr Yashaswi Singh


इस उद्घाटन के दौरान निःशुल्क नेत्र शिविर पर लगभग 150 मरीजों द्वारा नेत्र परीक्षण करने का कार्य किया गया। जिन्हें डॉक्टर की चैरिटी समिति  के माध्यम से निशुल्क दवाएं देने का कार्य किया गया।

 kashi netralaya

 इस संबंध में नेत्र सर्जन डॉक्टर शाश्वत सिंह ने बताया कि यहां के मरीज की समस्याओं को देखते हुए इस केंद्र को यहां संचालित किया जा रहा है यहां मरीजों के परीक्षण के बाद उनकी समस्याओं के अनुसार निशुल्क उन्हें वाराणसी के केंद्र पर ले जाकर उनका आधुनिक विधि के माध्यम से ऑपरेशन किया जाएगा जिसमें मरीज को कोई भी ले जाने ले आने का शुल्क नहीं देना होगा वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान के मरीजों को भी यहां से सुविधा प्रदान की जाएगी तथा गरीब मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है उन्होंने यह भी बताया कि यह केंद्र प्रत्येक बुधवार को 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक संचालित होता रहेगा मरीज का निशुल्क चेकअप किया जाएगा।

kashi netralaya

इस दौरान सुनील श्रीवास्तव मैनेजर,  ऑप्टोमेट्रिस्ट गौरव सिंह व  मोहम्मद अब्दुल, प्रमोद ,विनोद सिंह  तथा शकील मौजूद रहे।

kashi netralaya

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*