केजी नंदा हॉस्पिटल का 14वां वार्षिकोत्सव, भंडारे व जागरण का कार्यक्रम आयोजित
हर साल 12 अक्टूबर को होता है आयोजन
अस्पताल का 14 वां वार्षिकोत्सव संपन्न
अखंड रामचरितमानस
भंडारे तथा भजन कीर्तन का आयोजन
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित के जी नंदा हॉस्पिटल का 14 वां वार्षिकोत्सव अखंड रामचरितमानस, भंडारे तथा भजन कीर्तन के साथ संपन्न हुआ, जिसमें पूजा पाठ के साथ-साथ भजन गायकों द्वारा भजन की प्रस्तुतियां दी गयीं।
आपको बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित के जी नंदा हॉस्पिटल विगत 2010 से संचालित है उसके बाद से प्रतिवर्ष 12 अक्टूबर को अखंड रामचरितमानस के समापन के साथ भंडारे व जागरण का कार्यक्रम किया जाता है।
उसी क्रम में इस वर्ष भी के जी नंदा हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह 14वां वार्षिकोत्सव है और इस वर्ष भी अखंड रामचरितमानस का आयोजन किया गया था तथा भंडारा और भजन गायको द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। के जी नंदा हॉस्पिटल का उद्देश्य है कि समाज के गरीब लोगों की जितनी सेवा की जा सके, उनकी सेवा भावना के साथ कम खर्चों में उपचार किया जाता है।
भजन गायको में सुशील दुबे, हरिशंकर तिवारी तथा संगत करने में अमित पांडे सोनू और पिंटू पांडे के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*