जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली समाचार की खबर का दिखा असर, बिजली विभाग ने बदला टूटा खंभा

चंदौली समाचार के माध्यम से एक खबर प्रकाशित की गई तो विद्युत विभाग से संबंधित अफसरों ने तत्काल मामले में संज्ञान लिया और बबुरी रोड स्थित जसुरी हनुमान मंदिर के सामने 33000 की लाइन के विद्युत का पोल का ठीक कराया। 
 

बबुरी रोड स्थित जसुरी हनुमान मंदिर के सामने का मामला

33000 की लाइन का था विद्युत का पोल

हमेशा बना रहता था बड़ा खतरा

 


चंदौली जिले के कई गांवों में ऐसा दिखता है कि टूटे या गिरे बिजली के खंभे को बिजली विभाग न तो बदलता है और न ही उसे ठीक करता है, जिससे लोगों को करंट लगने का खतरा बना रहता है। एक ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय के पास जसुरी गांव में देखने को मिला था, जहां टूटा बिजली का खंभा काफी दिनों से पड़ा था, जिसके कारण लोगों को करंट लगने का डर सता रहा था।

जनपद के जिला मुख्यालय स्थित बबुरी रोड पर गिरे खंभे की खबर 7 फरवरी 2023 दिन बुधवार को चंदौली समाचार के माध्यम से एक खबर प्रकाशित की गई तो विद्युत विभाग से संबंधित अफसरों ने तत्काल मामले में संज्ञान लिया और बबुरी रोड स्थित जसुरी हनुमान मंदिर के सामने 33000 की लाइन के विद्युत का पोल का ठीक कराया। 

बताया जा रहा है कि यह पोल काफी दिनों से लटका हुआ था, जिससे विद्युत विभाग अनजान बना हुआ था। यह खबर जैसे ही चंदौली समाचार पर प्रकाशित की गई, विद्युत विभाग तुरंत एक्शन में आया और उसको  वहां से हटा दिया कर नया खंबा लगवा दिया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने का खतरा टल गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*