खरवार सहायता समिति चंदौली की बैठक सम्पन्न, विकास एवं प्रमाण पत्रों के सरलीकरण पर हुआ मंथन

खरवार सहायता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक
खरवार भवन की छत पर मरम्मत व सुविधाओं की बहाली
कार्यों का लेखा-जोखा भी किया गया प्रस्तुत
चंदौली ज़िले के खरवार भवन परिसर में रविवार को खरवार सहायता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष खरवार ने की, जिसमें समाज के समग्र विकास, भौतिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की सुगमता को लेकर गहन चर्चा की गई।

भवन विकास को लेकर सुझाव बैठक में खरवार भवन की छत पर मरम्मत, बिजली पंखे और टाइल्स जैसे आवश्यक निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराने पर विचार किया गया ताकि भवन का उपयोग अधिक सुसंगठित रूप में किया जा सके।
जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पर चर्चा सदस्यों ने सकलडीहा तहसील सहित अन्य क्षेत्रों में जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके लिए समिति द्वारा प्रशासन से समन्वय स्थापित करने की रणनीति तैयार की जा रही है।

आय-व्यय विवरण की समीक्षा विगत वर्षों में समिति द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही आय-व्यय पर पारदर्शी विमर्श हुआ और आगामी बजट निर्धारण की योजना पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मौजूद सदस्य बैठक में मुन्ना खरवार, कोषाध्यक्ष अवनीश खरवार, अजय खरवार, राजेश खरवार, द्वारिका प्रसाद खरवार, रामाश्रय खरवार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
यह बैठक न सिर्फ संगठनात्मक दृष्टिकोण से अहम रही, बल्कि समाज के उत्थान के लिए एक सक्रिय पहल का संकेत भी बनी। अगर चाहें तो मैं इस विषय पर एक स्मारिका या बुलेटिन भी डिजाइन कर सकता हूँ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*