जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिल भारतीय रेसूब खो- खो प्रतियोगिता समारोह 2021 का हुआ भव्य समापन

उपाध्याय रेलवे जंक्शन के वरीय मंडल सुरक्षा आशीष मिश्रा के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल लाइंस डीडीयू में अखिल भारतीय रेसूब खो खो प्रतियोगिता 2021 का भव्य समापन किया गया
 

हाजीपुर मुख्यालय से आई बैंड पार्टी ने जमकर बैंड बजाया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

अखिल भारतीय रेसूब खो खो प्रतियोगिता 2021 का भव्य समापन किया गया

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के वरीय मंडल सुरक्षा आशीष मिश्रा के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल लाइंस डीडीयू में अखिल भारतीय रेसूब खो खो प्रतियोगिता 2021 का भव्य समापन किया गया, जिसमे मंडल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय तथा सीआरपीएफ कमांडेंट राम लखन विशेष अतिथि के रूप में पधारे और उक्त प्रतियोगिता का समापन किया।


 विभिन्न रेल से कुल 68 प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए थे। उक्त प्रतियोगिता का फाइनल उत्तर रेलवे और उतर पश्चिम रेलवे के बीच हुआ, जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे ने उतर रेलवे को 11 -10 से हराकर फाइनल जीत दर्ज कर चैंपियन बनी। उक्त दो दिवसीय  प्रतियोगिता का समापन डीआरएम महोदय द्वारा  किया गया।

Kho-Kho Competition


इस समारोह में एडीआरएम 1 राकेश रौशन, एडीआरएम-2 अतुल कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक जावेद इकबाल, वरीय मंडल वित प्रबंधक गणनाथ झा एवम अन्य मंडल अधिकारीगण उपस्थित होकर समारोह का हिस्सा बने।


उक्त कार्यक्रम में आरपीएफ की हाजीपुर मुख्यालय से आई बैंड पार्टी ने जमकर बैंड बजाया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक सुरक्षा आयुक्त हरी नारायण राम,मंडल निरीक्षक सुशील कुमार, जावेद अहमद निरीक्षक डीडीयू संजीव कुमार, निरीक्षक मानसनगर रंजीत कुमार, निरीक्षक रिजर्व लाइन आरके कच्छवाहा, निरीक्षक यार्ड श्याम बिहारी द्विवेदी, निरीक्षक स्टोर महेंद्र चौधरी एवम् अन्य अधिकारीगण व जवान शामिल रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*