जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मीटिंग बुलाकर खुद टाइम से नहीं आते हैं अफसर, किसानों ने किया हंगामा

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को आयोजित किसान दिवस में अफसरों के समय से नहीं पहुंचने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया।
 
 

किसान दिवस की बैठक का है मामला

अफसरों के समय से नहीं पहुंचने पर किया हंगामा

किसानों ने जमकर लगायी अफसरों की क्लास

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को आयोजित किसान दिवस में अफसरों के समय से नहीं पहुंचने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही बैठक का बहिष्कार कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस बीच किसानों का एक गुट धरने पर बैठ गया। डीएम के मनाने पर किसानों ने बैठक में हिस्सा लिया और बिजली, पानी, खाद आदि की समस्याएं उठाई। डीएम ने किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया।

आपको बता दें कि बीते बुधवार को मुहर्रम की वजह से किसान दिवस का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। गुरुवार को किसान दिवस दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया था। किसान समय तक पहुंच गए थे लेकिन कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे नाराज किसान उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सभागार से बाहर प्रदर्शन करने लगे। इस बीच सीडीओ पहुंचे लेकिन किसानों का एक गुट धरने पर बैठा रहा। बाद में डीएम के मनाने पर किसान बैठक में शामिल हुए। 

किसानों ने नहरों में पानी नहीं होने, बिजली कटौती और खाद समेत अन्य समस्याएं गिनाईं। इस पर डीएम ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*