जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय आवाहन पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन, ये हैं मांगें

किसान भी किसानों के आंदोलन को सपोर्ट करने के लिए अपने स्टार से जोर लगा रहे हैं। राष्ट्रीय आवाहन पर किसानों का एक दल अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने के लिए एकत्रित होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चंदौली कोतवाली के कोतवाल और तहसीलदार ने उनके ज्ञापन को लेकर उनको रास्ते में ही रोक दिया।
 

श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम भेजा ज्ञापन

जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को दिया ज्ञापन

15 मांगों को लेकर हो रहा है प्रदर्शन

 

चंदौली जिले की किसान भी किसानों के आंदोलन को सपोर्ट करने के लिए अपने स्टार से जोर लगा रहे हैं। राष्ट्रीय आवाहन पर किसानों का एक दल अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने के लिए एकत्रित होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चंदौली कोतवाली के कोतवाल और तहसीलदार ने उनके ज्ञापन को लेकर उनको रास्ते में ही रोक दिया।

kisan neta gyapan to dm chandauli

चंदौली जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने ट्रैक्टर के साथ नेगुरा से मण्डल अध्यक्ष वाराणसी जितेन्द्र प्रताप तिवारी के साथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह उर्फ गोपाल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह, मण्डल महासचिव वाराणसी विभूति नारायण तिवारी, पूर्वांचल प्रदेश सचिव राधेश्याम शुक्ल , मनोज यादव सभी लोग गांव से बाहर मुख्यालय के लिए निकले रास्ते में मय फोर्स के साथ सदर कोतवाल गगनराज सिंह एवं सदर तहसीलदार चित्रसेन ने किसानों को रास्ते में ही रोक लिया गया। किसानों से गहमा-गहमी के बाद ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में 15 मांगें लिखी गयीं हैं, जिनसे किसानों का भला हो सकता है।

kisan neta gyapan to dm chandauli

इस मौके पर उपस्थित किसान रामअवध यादव, बिजेंद्र तिवारी, हरिद्वार सिंह, रामजी यादव, डब्बू सिंह, रामभजन मौर्य, बिद्या देबी, कंचन देवी, अनील सिंह, अच्छे लाल यादव, सुरेश सिंह, बच्चे लाल यादव, बबलू यादव, सलीम खान, नसीर खान, सुरेन्द्र यादव, पप्पू यादव, चम्मा सिंह, हरि कनौजिया, बग्गड कनौजिया, नरेश पासवान, वासुदेव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*