भूमि अधिग्रहण में भेदभाव का आरोप, इसलिए किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन

सिक्सलेन व फोरलेन सड़क का निर्माण का विवाद
अब किसान न्याय मोर्चा कर रहा विरोध
अधिग्रहण में भेदभाव का आरोप
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर में इन दिनों सिक्सलेन व फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा है। किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिक्सलेन के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

उनका कहना था कि पुराने जीटी रोड के मध्य से दोनों ओर बराबर-बराबर भूमि का अधिग्रहण किया जाना चाहिए, लेकिन रोड के उत्तर पटरी पर ज्यादा और दक्षिण पटर पर कम भूमि अधिगृहीत की जा रही है।
उनका कहना था कि तय मानक के अनुसार रोड के दोनों ओर 30-30 मीटर अर्थात 60 मीटर के अंदर ही सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए। यदि उससे ज्यादा जमीन ली जाती है तो इसका मुआवजा दिया जाना चाहिएए। प्रदर्शनकारियों ने मांगें पूरी नहीं होननेपर बृहस्पतिवार को सड़क निर्माण में लगी मशीनों को कब्जे में लेने की चेतावनी दी। साथ ही सिक्सलेन के निर्माण में लगे लोगों को बंधक बनाने की भी चेतावनी दी।
इस दौरान इंद्रजीत शर्मा, मनोज कुमार, डॉ. डीपी सिंह, आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*