जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

PM ने 2 लाख किसानों को दी सम्मान निधि, 18वीं किस्त हो गयी है जारी, खाते में चेक कर लें अपना-अपना पैसा

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शनिवार को 18वीं किस्त के रूप में जनपद के 2,06,515 किसानों के खाते में 41 करोड़ 30 लाख रुपये भेजे गए।
 

जनपद में 18वीं किस्त का पैसा जारी

कुल 41 करोड़ 30 लाख रूपये पहुंचे किसानों के खाते में

केविके में किसानों ने सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शनिवार को 18वीं किस्त के रूप में जनपद के 2,06,515 किसानों के खाते में 41 करोड़ 30 लाख रुपये भेजे गए। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र व जनपद के समस्त विकास खंडों में किया गया। इसमें किसानों ने प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को भी सुना। 


आपको उप कृषि निदेशक भीमसेन व जिला कृषि अधिकारी विनोद यादव ने कृषि विभाग के तहत किसानों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। किसानों से अपील किया कि जो पैसा आपको मिला है। उस पैसे का सदुपयोग रबी की खेती की तैयारी व कृषि निवेश के क्रय करने में करें। इससे समय से आपका बीज, खाद व अन्य कृषि निवेश उपलब्ध हो जाएगा और आपकी फसलों की बोआई भी समय से हो जाएगी। इससे अच्छा उत्पादन प्राप्त होने के साथ ही आय में वृद्धि होगी। 

kisan samman nidhi

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित कृषक हितार्थ विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। 

kisan samman nidhi

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली के अध्यक्ष, वरिष्ठ वैज्ञानिक, विभिन्न एफ०पी०ओ० के निदेशक एवं अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहें।

किसानों को 18वीं किस्त 41 करोड़ 30 लाख रुपये खाते में सीधे प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*