जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहर में पानी न आने से नाराज किसान यूनियन ने किया आंदोलन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

इन सभी किसानों की समस्या को यथा शीघ्र निदान नही किया गया तो अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा डिवीजन के खिलाफ भाकियू टिकैत रोड जाम करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी  सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
 

कब डाली जायेगी साहब धान की नर्सरी

किसानों ने फोन करके अधिकारी से पूछा सवाल

दे दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

चंदौली जिले में आज  26 जून दिन सोमवार को समय 11 बजे स्थान नवही हेड(बरगद वृक्ष के नीचे) भारतीय किसान यूनियन टिकैत चन्दौली की तरफ से एक दिवसीय आन्दोलन नेगुरा, मसौनी के माइनरों में आज तक पानी नही पहुचने की वजह से किसानों के धान की अभी तक नर्सरी नहीं डाली जा सकी है। जिससे किसान उग्र होकर शान्तिपूर्ण आन्दोलन के लिए बाध्य हुए हैं ।

 

किसानों ने बताया कि धान का कटोरा कहे जाने वाले चन्दौली जिले में अभी तक धान की नर्सरी  नहर में पानी नहीं आने से और नहर के  कार्यो को लेकर उदासीन  सर्वेश सिन्हा जी से किसान प्रतिनिधियों द्वारा फोन से वार्ता करने पर एक्सीयन ने कहा कि हम किसानों को पानी पहुंचने में असमर्थ है। हम लोग अपनी ओर से कोशिश कर रहे हैं।

Kisan union andolan

इस मौके पर वाराणसी मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप तिवारी ने कहा कि 28 जून तक नेगुरा मैढ़ी टेल तक पानी नहीं पहुंचाया गया तो एक दिवसीय आन्दोलन से अनिश्चित कालीन आन्दोलन व नहर पाटो अभियान के लिए भारतीय किसान यूनियन बाध्य होगी।

इसने साथ ही भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों की आय दोगुनी करने
की बात करती है, वही दुसरी तरफ सरकार के सरकारी नुमाइंदे सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है जिसे भारतीय किसान यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

 Kisan union andolan

सदर तहसील अध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि नेगुरा का कुल रकबा -1600 बिघा, मसौनी का रकबा- 1200 बिघा, और मैनी का रकबा- 600 बिघा  है। इन सभी किसानों की आज तक धान की नर्सरी पानी के अभाव में नही डाली जा सकी है। इन सभी किसानों की समस्या को यथा शीघ्र निदान नही किया गया तो अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा डिवीजन के खिलाफ भाकियू टिकैत रोड जाम करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी  सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

सिचाई विभाग चन्द्रप्रभा के जूनियर इंजीनियर ने उच्चाधिकारियों से बात कर किसानों को पानी तत्काल मुहैया कराने का आश्वासन दिया। साथ ही जे.ई. महोदय को ज्ञापन देकर आन्दोलन को स्थगित किया गया।

इस मौके पर आन्दोलन में उपस्थित प्रदीप सिंह, प्रहलाद, राजकुमार यादव, कृष्ण कुमार,भोला,दशरथ यादव,बीरबल यादव,महेंद्र साधु,धर्म पासवान,अजय सिंह,अशोक सिंह,निरंजन कनौजिया, पारस यादव,परस सिंह,पप्पू यादव,राम अवध व काशी प्रधान वगैरह उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*