जिला उद्यान विभाग किसानों के साथ कर रहा है धोखा, भाकियू टिकैत ने की शिकायत
निःशुल्क बीज किट का वितरण की शिकायत
विभाग की कार्यशैली की शिकायत
देखें वीडियो-क्या शिकायत कर रहे किसान नेता
भारतीय किसान यूनियन, टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि 27 सितंबर को बिना किसी सूचना के फोन के माध्यम से कुछ किसानों को विभाग के बाबुओं द्वारा फोन पे सूचना दी गयी कि निःशुल्क बीज किट का वितरण जिला उद्यान केंद्र चंदौली में होगा।ये सूचना 9 वो ब्लाकों में कथित तौर पर फैल गयी।
आपको बता दें कि लगभग 300 किसान आधार कार्ड,बैंक पासबुक और दो फोटो लेकर तमाम ब्लाकों से बीज लेने के लिए केंद्र पर पहुंचे। डॉक्युमेंट लेकर उन किसानों को बैरंग ये कहकर वापस कर दिया गया कि रास्ते मे बारिश हो रही है। इसलिए बीज नही आया, गाड़ी फंसी हुई है। इसकी रियाल्टी चेक की गई तो लखनऊ से वाराणसी तक परिवहन और ट्रांसपोर्ट बकायदा चल रहा था। बारिश का सड़क पे कोई असर नही था।
बताते चलें कि इसपर जिला सूचना अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में देखने का भरोसा दिया। जो किसान 50-50 किमी की दूरी से पैसा खर्च करके आया, उसका भरपाई कौन करेगा। केंद्र पर किसान हलकान थे। उद्यान विभाग के पास कोई सकारात्मक उत्तर नही था। केंद्र पर टाल मटोल की स्थिति बनी हुई थी। बीज देने के नाम पर जिला उद्यान विभाग द्वारा किसानों के साथ छल कपट और धोखा किया गया है।
बता दें कि जिला प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोया हुवा है। योजनाओं का लाभ जिले के किसानों को सिर्फ कागज पर दिया जा रहा है। ये सब जिला कार्यालय के नाक के निचे हो रहा है।एल आई यू से लेकर गोपनीय शाखा और विजिलेंस विभाग मौन है। इस मामले को लेकर भाकियू टिकैत जिला उद्यान विभाग कार्यालय पर इस छल कपट और धोखा की जांच के लिए धरना देने का काम करेगा। किसानों के साथ कोई हीला हवाली और धोखा बर्दास्त नही किया जाएगा।
इस दौरान केंद्र पर अन्य किसानों के साथ भाकियू टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी, तहसील अध्यक्ष कन्हैया मौर्या,सकलडीहा तहसील अध्यक्ष श्रवण,ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, किसान डॉ राजीव मौर्या, गंगा , रामनरायन आदि आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*