जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

न गुंडई न गदर, चंदौली जिले में फिर से चला ऑपरेशन जिला बदर

कहा जा रहा है कि उक्त अपराधियों जिनसे समाज में भय व आतंक व्याप्त है । उनके उपर अगामी 6 माह की अवधि तक के लिए जनपद चन्दौली की सीमाओं को छोड़कर बाहर जाने का आदेश पारित किया गया है ।
 

ऐसा है 6 जिला बदर अपराधियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड

आदतन पेशेवर और मनबढ़अपराधियों के विरूद्ध कसा शिकंजा

जिला बदर की कार्यवाही के बाद 6 माह के लिए निष्कासित

चंदौली जिला प्रशासन ने पुलिस की रिपोर्ट के बाद जिलाबदर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। अपराधियों को सबक सिखाने व जिले में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर एक्शन लेते हुए जनपदीय पुलिस द्वारा 6 शातिर, मनबढ़ व अभ्यस्त अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की प्रभावी कार्यवाही कर दी गयी है। जिला बदर घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर गुण्डा सहित, अवैध गोवंश की तस्करी करने व आमजन के साथ मारपीट, गाली-गलौज, चोरी जैसे अपराधों के अभियोग दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि जिले के एसपी अनिल कुमार के फरमान पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी कोतवाली चंदौली, चकिया, सैयदराजा व मुगलसराय द्वारा भारतीय दण्ड संहिता मे वर्णित अपराधों के अन्तर्गत अपराध कारित करने वाले 6 अपराधियों के विरुध्द कार्यवाई करने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी है।
कहा जा रहा है कि उक्त अपराधियों जिनसे समाज में भय व आतंक व्याप्त है । उनके उपर अगामी 6 माह की अवधि तक के लिए जनपद चन्दौली की सीमाओं को छोड़कर बाहर जाने का आदेश पारित किया गया है ।  
अभियुक्तगण का विवरण-

थाना चकिया द्वारा कृत कार्यवाही-
01.     इम्तेयाज अली पुत्र गयासुद्दीन, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम भीषमपुर, थाना-चकिया जनपद-चन्दौली
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या--76/2021 धारा 3/5अ/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या--.-76/2022 धारा 3(1) उ. प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3. मुकदमा अपराध संख्या--92/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना चकिया जनपद चन्दौली।

02.गुलशेर नाई पुत्र हसु‌द्दीन, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम-बेलावर, थाना-चकिया, जनपद- चन्दौली
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या--142/2019 धारा 3/5अ/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या--210/2020 धारा 3(1) उ. प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3. मुकदमा अपराध संख्या---61/2022 धारा 3/5अ/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली।

03.श्लोक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सिकन्दरपुर, थाना-चकिया, जनपद-चन्दौली
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या--.-235/2017 धारा 147,148, 153(अ),323,504,506 भा.द.वि. व धारा 7 दण्डविधि(संशोधन) अधिनियम 1932 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या--232/2023 धारा 323,325,504 506 भा.द.वि. थाना चकिया जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या--.-148/2020 धारा 08/20 स्वापक औषधि मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
4. मुकदमा अपराध संख्या--.-136/2018 धारा 452,427,323 , भा.द.वि. थाना चकिया जनपद चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या--.-216/2023 धारा 323,325,504 भा.द.वि. थाना चकिया जनपद चन्दौली

थाना सैयदराजा द्वारा कृत कार्यवाही-
04.    शिवाजी सिंह पुत्र वकील सिंह उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम हलुआ, थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1- मुकदमा अपराध संख्या--330/2016 धारा 143,186, 341 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2- मुकदमा अपराध संख्या--279/2016 धारा 143,186, 341 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3- मुकदमा अपराध संख्या--203/2020 धारा 323,325,504 भा.द.वि. व धारा 3(1)(घ),3(1)(द) अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
4- मुकदमा अपराध संख्या--174/2021 धारा 323,504, 506 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
5- मुकदमा अपराध संख्या--60/2020 धारा 323,325,504,506 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
6- मुकदमा अपराध संख्या--61/2020 धारा 323,504,506 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
7- मुकदमा अपराध संख्या--233/2022 धारा 323,427 ,504,506 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

🏻 कोतवाली चंदौली द्वारा कृत कार्यवाही-
05.अजीत यादव उर्फ अमरजीत पुत्र घुरहू यादव, उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी ग्राम सेवखर कला, थाना-चन्दौली, जनपद- चन्दौली।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या--168/2020 धारा 323,506 भा.द.वि. थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या--262/2014 धारा 3(1) उ. प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
3. मुकदमा अपराध संख्या--24/2014 धारा 392/120बी भा.द.वि. थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली।
4. मुकदमा अपराध संख्या--414/2015 धारा 110जी थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या--390/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नि0 अधि0

🏻थाना मुगलसराय द्वारा कृत कार्यवाही-
06.मोती सोनकर पुत्र सोवालाल, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम सतपोखरी, थाना-मुगलसराय जनपद-चन्दौली
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या--515/2018 धारा- 380,411,भा.द.वि. थाना-मुगलसराय जनपद-चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या--525/2018 धारा- 41,411,414 भा.द.वि. थाना-मुगलसराय जनपद-चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या--267/2021 धारा- 323,504,506,भा.द.वि. थाना-मुगलसराय जनपद-चन्दौली
4. मुकदमा अपराध संख्या--383/2021 धारा- 323,504,506,452 भा.द.वि. थाना-मुगलसराय जनपद-चन्दौली

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*