कोतवाल ने रूट मार्च में लोगों को दी चेतावनी, धारा 144 तोड़ी तो होगी कार्यवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कोतवाल ने बकरीद एवं रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर का पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया और लोगों में भ्रम फैलाने वालो के खिलाफ लोगों की सूचना देने की अपील की।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार सैयदराजा कस्बा में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने अपनी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया और त्योहार के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
वहीं मुस्लिम बस्तियों में बकरीद के त्यौहार को देखते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करने की हिदायत भी दी। मस्जिद के इमाम से निवेदन किया कि मस्जिद परिसर में सरकार के निर्धारित नियमानुसार 5 से अधिक लोगों का नमाज के दौरान प्रवेश वर्जित रहेगा । ईदगाह में नमाज का आयोजन नहीं किया जाएगा । यदि कोई भी व्यक्ति इन नियमों का अनदेखी करते हुए धारा 144 का अनुपालन नहीं किया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट मार्च किया गया है। ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की अफवाहों और भ्रम की स्थिति में कार्य न करना पड़े, नहीं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*