चंदौली जिले में खत्म हुआ कृषि संकल्प अभियान, वैज्ञानिकों की मौजूदगी में भव्य समापन

विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025
किसानों को दी गई नवीन तकनीकों की जानकारी
नियामताबाद के ग्राम पंचायत गंगेहरा गांव में आयोजन
चंदौली जिले में विकासखंड नियमताबाद के ग्राम पंचायत गंगेहरा में विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त कृषि निदेशक, वाराणसी मंडल, श्री शैलेन्द्र कुमार ने की।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, चंदौली के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने किसानों को मधुमक्खी पालन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलर सिंचाई पंप तथा कृषि यंत्रीकरण से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र, वाराणसी के विशेषज्ञों ने खरीफ सीजन में सब्जी उत्पादन और कीट-रोग प्रबंधन पर विशेष जानकारी साझा की।

पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी ने वर्षा ऋतु में पशुओं में होने वाले रोगों एवं उनके बचाव के उपायों पर किसानों को जागरूक किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए संयुक्त कृषि निदेशक श्री कुमार ने मृदा में जीवाश्म कार्बन की मात्रा बढ़ाने एवं जल संरक्षण पर बल देते हुए किसानों से अपील की।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. अभयदीप गौतम, डॉ. रितेश गंगवार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रतिनिधि, पशुपालन विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत के प्रगतिशील किसानगण उपस्थित रहे।
बताते चलें कि कि कृषि संकल्प अभियान 2025 का संचालन 29 मई से 12 जून 2025 तक जनपद की कुल 135 ग्राम पंचायतों में किया गया, जिसमें किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती की ओर प्रेरित किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*