जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब हत्या की आरोपी फरार सीमा देवी के घर की होगी कुर्की, चस्पा हुयी नोटिस

इस मामले में रामू यादव की बहू गीता यादव ने आरती, सीमा, विजय यादव और पंकज यादव सहित कुल चार लोगों के खिलाफ कंदवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
 

दरौली गांव की सीमा देवी के घर पर नोटिस

  पुलिस ने डुगडुगी बजाकर दी जानकारी

इश्तेहार चिपकाकर कुर्की की दे डाली चेतावनी

चंदौली जिले के कंदवा थाना इलाके में फरार चल रही दरौली गांव निवासिनी सीमा देवी पत्नी विजयी यादव के घर मंगलवार को पहुंच कर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर और इश्तेहार चिपकाकर कुर्की की चेतावनी दी। वह हत्या के मामले में काफी दिनों से घर छोड़कर फरार चल रही हैं और अपनी रिश्तेदारियों में छुपकर रह रही हैं।

आपको याद होगा कि दरौली गांव में जमीन विवाद में पिछले 30 मई को दरौली गांव में जमीन के विवाद में रामू यादव (73) को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में रामू यादव की बहू गीता यादव ने आरती, सीमा, विजय यादव और पंकज यादव सहित कुल चार लोगों के खिलाफ कंदवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में नामजद आरोपी सीमा देवी फरार चल रही हैं। 

इससे परेशान पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ न्यायालय से धारा 82 के तहत कार्रवाई का आदेश प्राप्त किया और मंगलवार को दरौली पहुंच कर सीमा देवी पत्नी विजयी यादव के घर व गांव के अन्य सार्वजनिक जगहों पर नोटिस चस्पा किया। 

इसकी जानकारी देते हुए एसआई रामभवन यादव ने बताया कि अगर वांछित अभियुक्त न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करती है तो उसके घर की कुर्की की जाएगी। इस दौरान एसआई फूलबदन यादव, कांस्टेबल मुकेश कुमार रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*