जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलेगा फायदा, 2 लाख तक का है बीमा

मृत्यु की दशा में दावेदार का आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कापी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं दिव्यांगता की दशा में दिव्यांगता प्रमाण पत्र दावेदार का आधार नंबर यूएनए कार्ड एवं अन्य अभिलेख आवश्यक है।
 

कामगारों के परिवार की मदद करने का प्लान

दुर्घटनावश मृत्यु होने पर मिलेगी मदद

दुघर्टनावश दिव्यांगता होने पर आर्थिक सहायता का नियम

चंदौली जिले में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की दुर्घटनावश मृत्यु होने पर  एवं दुघर्टनावश दिव्यांगता होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 बैठक में अनुग्रह राशि एवं (ex-gratia)माडूल प्रक्रिया के बारे में श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्दौली द्वारा विस्तृत रूप से अवगत कराया गया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कामगारों को मृत्यु या दिव्यांगता होने पर 2 लाख तक अनुग्रह राशि प्रदान की जायेगी। यह योजना दुर्घटना के कारण मृत्यु व दिव्यांगता की दशा में ई-श्रम पोर्टल पर 31 मार्च 2022 तक पंजीयन के पश्चात् उक्त अवधि में या उससे पहले दुर्घटना होने के संबंध में दावा (क्लेम) करने के लिए पात्र होंगे।

 Insurance after accident

मृत्यु की दशा में दावेदार का आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कापी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं दिव्यांगता की दशा में दिव्यांगता प्रमाण पत्र दावेदार का आधार नंबर यूएनए कार्ड एवं अन्य अभिलेख आवश्यक है।

 Insurance after accident

बैठक के समाप्ति पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ एवं खरीद एजेंसियों के साथ जनपद में धान की खरीद सुचारू रूप से होती रहे.. इस बाबत भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित क्रय एजेंसी समय से खरीद सुनिश्चित करते हुए टाइम लाइन के भीतर भुगतान सुनिश्चित करते रहें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), मुख्य चिकित्साधिकारी एवं श्रम विभाग के अधिकारी एवं समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*