गैस सिलेंडर लदे ट्रक से कुचलकर कसवड़ गांव के लालू की मौत, सड़क जाम करके हो रहा हंगामा
इमलिया गांव के मोड़ के पास एक्सीडेंट
गैस सिलेंडर लदे ट्रक से कुचलकर कर हुयी मौत
गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर
गांव वाले सड़क जाम करके कर रहे हंगामा
चंदौली जिले के थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के पास रविवार की सुबह गैस सिलेंडर लदे ट्रक से कुचलकर कसवड़ गांव के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई है। इसके बाद ट्रक सड़क किनारे मिट्टी में धंस गया है और उसका ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि इमलिया गांव के मोड़ के पास रविवार की सुबह एक ट्रक गैस सिलेंडर लेकर तेजी से जा रहा था। तभी कसवड़ गांव के रहने वाले 22 वर्षीय लालू जायसवाल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। इसके बाद ट्रक लेकर भागने के चक्कर में ट्रक सड़क के किनारे मिट्टी में धंस गया और उसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों को जब इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया है। जब इसकी जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही करने की बात कही, लेकिन ग्रामीण आक्रोशित थे और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के कसवड़ गांव के रहने वाले राम जी जायसवाल का पुत्र लालू जायसवाल सुबह घर से अपनी बाइक लेकर अमड़ा जाने के लिए घर से निकला था। तभी इमलिया गांव के पास एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस व ग्रामीणों बातचीच चल रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*