चंदौली जिले के सैयदराजा नगर के जीटी रोड स्थित एस बजाज शोरूम पर गुरुवार की अपराहन बजाज की नई वैरीएंट CT110 का डिजिटल लांचिंग किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि शोरूम के प्रबंधक बबलू सिद्दीकी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
वहीं लांचिंग के दौरान मुगलसराय डिलर आशीष गुप्ता ने बताया कि कोविड 19 का अनुपालन करते हुए हम इस बाइक का लांचिंग सब डीलर्स पर लांच कर रहे हैं। जिसमें एस बजाज पर लॉन्चिंग आज किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए बसर सिद्दीकी ने CT110X के बारे में बताते हुए कहा कि समय वह महंगाई को देखते हुए बजाज ने सभी वर्गों के लिए काफी बचत वाली बाइक CT 110Xलॉन्च किया है जो बेहद माइलेज व व्यवसायिक के लिए भी काफी सुदृढ़ बाइक बनाया गया है। वहीं मजबूती के मामले में भी काफी मजबूत बनाया गया है।
इस दौरान विकास मंडल धीरज विश्वकर्मा, अभय जी, मिंटू राय, समीर, सिराज अंसारी , अफरोज आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*