जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री यमुना इंटर कॉलेज कटसिला में विधिक साक्षरता एवं नशा मुक्ति शिविर का आयोजन

शिविर में प्रतिभागियों को महिला एवं बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, मादक पदार्थों से बचाव सहित विविध विधिक पहलुओं की जानकारी दी गई।
 

जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोजन

छात्र-छात्राओं को दी गई मुफ्त विधिक जानकारी

नशा उन्मूलन का दिया गया संदेश

चंदौली जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के तत्वावधान में आज श्री यमुना इंटर कॉलेज, कटसीला में विधिक साक्षरता एवं नशा मुक्ति उन्मूलन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं नागरिकों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त समाज की अवधारणा को मजबूत करना था।

Shri Yamuna Inter College

इस अवसर पर शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश श्री रविन्द्र सिंह (एच.जे.एस.) ने की। वहीं संचालन पूर्णकालिक सचिव एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री विकास वर्मा (एच.जे.एस.) द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है।

शिविर में प्रतिभागियों को महिला एवं बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, मादक पदार्थों से बचाव सहित विविध विधिक पहलुओं की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने छात्रों को समझाया कि अन्याय, उत्पीड़न या अपराध की स्थिति में वे किस प्रकार कानूनी मदद ले सकते हैं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

Shri Yamuna Inter College

कार्यक्रम में शिक्षकों व वक्ताओं ने नशा मुक्त एवं न्यायप्रिय समाज के निर्माण का आह्वान किया।
श्रीकांत सिंह, रामअवध मिथिलेश यादव, दीपक कुमार यादव, ज्योति तिवारी, अवधेश सिंह, सीमा सिंह, बाल गोविंद यादव, ओमप्रकाश सिंह, अरुण कुमार मौर्य, सतेंद्र कुमार मिश्रा सहित कई शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और जनजागरूकता संदेश के साथ किया गया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*