निलंबित लेखपालों को बहाल करने की मांग, नारेबाजी करके किया कार्य बहिष्कार का एलान
कई मांगों को लेकर सकलडीहा तहसील में धरने पर बैठे लेखपाल
कार्य बहिष्कार का किया ऐलान
सकलडीहा एसडीएम के एक्शन से नाराज हैं लेखपाल
चंदौली जिले में निलंबित लेखपालों को बहाल करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय तहसील में लेखपाल सोमवार से धरने पर बैठे है। उन्होंने नारेबाजी कर कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया। वहीं, लेखपालों के धरने से कामकाज प्रभावित हो रहा है ।जिससे फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।।
आपको बता दें कि धरने पर बैठे लेखपालों ने निलंबित लेखपालों को बहाल करने, बकाए का तत्काल भुगतान करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की पत्रावलियों पर त्वरित कार्यवाही करने, सुनिश्चित वेतन प्रोन्नति में त्वरित कार्रवाई सहित अन्य मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। वही लेखपालों के धरने पर बैठने से तहसील का कार्य प्रभावित रहा। विभिन्न कार्यों को लेकर तहसील आने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने व दायित्व के निर्वहन न करने वाले लेखपालों को निलंबित किया गया है ।
इस दौराना प्रदर्शन करने वालों में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष विनय सिंह, तहसील अध्यक्ष चंदन यादव, बीरेंद्र कौशल, राकेश सिंह, दीपराज पंकज, प्रेमानंद मौर्य आदि सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*