जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाजार में भाव कम होने से सरकारी क्रय केंद्र बन रहे किसानों का सहारा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना काल में किसानों के अनाज के खरीदार नहीं मिल रहे। जो मिल भी रहे, वे इतनी कम कीमत बता रहे कि उस दर पर अनाज बेचना किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित होगा। ऐसे में सरकारी क्रय केंद्र सहारा बने हुए हैं। बताते चलें कि जिले में अब तक 37,055
 
बाजार में भाव कम होने से सरकारी क्रय केंद्र बन रहे किसानों का सहारा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना काल में किसानों के अनाज के खरीदार नहीं मिल रहे। जो मिल भी रहे, वे इतनी कम कीमत बता रहे कि उस दर पर अनाज बेचना किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित होगा। ऐसे में सरकारी क्रय केंद्र सहारा बने हुए हैं।

बताते चलें कि जिले में अब तक 37,055 टन अनाज की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल पूरे सीजन में मात्र 20,287 टन ही गेहूं खरीदा गया था। विभाग 75 फीसद किसानों के भुगतान का दावा कर रहा है। हर साल अधिकांश किसान अपनी उपज व्यापारियों को बेच देते थे। इसी कारण, बाजार भाव व न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई खास अंतर नहीं रहता था। ऐसे में किसान बिचौलियों को अनाज बेच देते थे। इस बार भी किसानों ने व्यापारियों व बिचौलियों को ही अनाज बेचने का मन बनाया था। कई ने व्यापारियों से बात भी कर ली थी। हालांकि इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई। इसके चलते बाजार भाव नहीं बढ़ सका।

सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जबकि बिचौलिए 1500-1600 रुपये क्विंटल की दर से अनाज मांग रहे हैं। किसानों ने इस बार किनारा कर लिया है। कोरोना लाकडाउन के चलते बड़ी मंडियों में ताला जड़ने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है। ऐसे में सरकारी क्रय केंद्रों का ही सहारा है। क्रय केंद्रों पर उपज की खरीद भी हो रही है।

विपणन विभाग के आंकड़े से इस साल एक अप्रैल से अब तक जिले में 37055 टन अनाज खरीदा जा चुका है। किसानों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार 72 घंटे के अंदर धनराशि का भुगतान भी किया जा रहा। विपणन विभाग 75 फीसद किसानों का भुगतान होने का दावा कर रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*