खतौनी में दर्ज विभागों की जमीन पर बोर्ड लगाने की मांग कर रहे हैं अधिवक्ता
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले को बने हुए 24 वर्ष बीतने के बाद भी अभी कई विभाग को कार्यालय के लिए अपना भवन नहीं मिल पाया है। कार्यालयों के निर्माण को लेकर जिला मुख्यालय के अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह लगातार मुहिम चलाते रहे है।
उसी कर्म में बुधवार को नवागत जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह से मिलकर खतौनी में दर्ज विभागों के जमीन पर बोर्ड लगाने की मांग करते हुए शीघ्र भवन बनाकर विभागों को शिफ्ट करने की बात कही।
इस संबंध में अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लंबे समय से जिला के अधिकारियों को अभी तक अपना कार्यालय मुहैया नहीं हो पाया है। इसी संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर हमने बताया कि परिवहन डीपो ,सेवायोजन ,अभियोजन कार्यालय सहित ट्रांजेट हॉस्टल, स्टेडियम के कार्यालय के लिए जमीन खतौनी में दर्ज है। लेकिन अभी तक उनका सीमांकन व बोर्ड नहीं लग पाया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*