जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आखिर कब होगी लिफ्ट कैनाल के माइनर की सफाई, झाड़ से पटी है पूरी माइनर, किसानों ने की नारेबाजी

प्रदर्शन करने वाले किसानों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी माइनर की साफ सफाई नहीं कराई गई।जिससे पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता है।इससे आजिज आकर रविवार को नाराज किसानों ने लघु डाल विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
 

चंदौली जिले के बरहनी विकास खण्ड के करौती गांव में लिफ्ट कैनाल की माइनर पिछले दो वर्षों से झाड़ झंखाड से पटी पड़ी है। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार की सुबह विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।चेताया कि यदि माइनर की साफ सफाई नहीं हुई तो हम किसान बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

करौती में किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए लिफ्ट कैनाल से एक माइनर निकली हुई है।जिससे  किसानों के खेतों की सिंचाई होती है।लेकिन पिछले दो वर्षों से साफ सफाई के अभाव में माइनर झाड़ झंखाड़ से पटी हुई है।प्रदर्शन करने वाले किसानों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी माइनर की साफ सफाई नहीं कराई गई।जिससे पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता है।इससे आजिज आकर रविवार को नाराज किसानों ने लघु डाल विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करने वालों में रामलाल चौधरी, हदीश खान,रामगति शर्मा,अजय पांडेय, सत्येंद्र कुशवाहा, मुक्तेश्वर पांडेय, रविकांत शर्मा,विकास प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*